लालकुआं।यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व उसके पालन के लिए लोगों को सतर्क रहने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज जगरूक किया। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी जा रही है। यहां कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में नगर के विभिन्न इलाकों में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस ने अम्बेडकर नगर वार्ड स्थित लोगों को जगरूक किया।
इस मौके पर कोतवाल सुधीर कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधी उपायों के साथ ही कोविड-19 के बचाव के लिए भी पुलिस द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसी क्रम में आज पुलिस ने पम्फलेट वितरण किये गये।
उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट प्रयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि वाहन में सीट बेल्ट व हेलमेट न लगाने के साथ साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर नियम विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर जोशी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
लालकुआं न्यूज : पुलिस ने सड़क सुरक्षा के लिए बांटे लोगों में पाम्फलेट
लालकुआं।यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व उसके पालन के लिए लोगों को सतर्क रहने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने सड़क सुरक्षा…