Bageshwar News: रात भारी बारिश ने गिराया मलबा और पांच घंटे बंद रही पांच सड़कें, पेयजल योजनाएं प्रभावित, एक मकान क्षतिग्रस्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले में बीते शुक्रवार रातभर रिमझिम बारिश हुई। जिसके कारण फिर सड़कों पर मलबा आ गया है। जिससे नौ सड़कें लगभग पांच घंटे…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में बीते शुक्रवार रातभर रिमझिम बारिश हुई। जिसके कारण फिर सड़कों पर मलबा आ गया है। जिससे नौ सड़कें लगभग पांच घंटे बंद रही, जबकि एक मोटरमार्ग अभी बंद है। इसके अलावा एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। सरयू नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आने से पानी की पंपिंग योजनाएं भी प्रभावित हो गई हैं। जिससे नगर से लेकर गांव तक पेयजल संकट गहराने लगा है।

बीते शुक्रवार की रात हुई बारिश से हीरा सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी हिरमोली का आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, शनिवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ धूप निकली और उसम बढ़ गई। दोपहर बाद फिर आसमान में बादल छा गए और बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से जहां किसानों को सिंचाई के पानी की राहत मिली है। वहीं सरयू नदी में सिल्ट आने से सरयू नदी मे बनी कठायतबाड़ा और खरेही पंपिंग योजना ठीक से पंप नहीं हो पा रही है। जिससे नगर के कठायतबाड़ा समेत खरेही क्षेत्र के 21 गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है। लोग पीने का पानी हैंडपंप या फिर प्राकृतिक स्रोतों से भरने को मजबूर हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

बागेश्वर की यह सड़कें बंद
कपकोट-शामा-तेजम मोटर मार्ग बारिश के कारण बंद हो गया है। जबकि विजयपुर-भाड़गाड़-रनकांडे-पैंसिया, अनर्सा-सन, अल्मोड़ा ग्वालदम, बागेश्वर-दफौट, धरमघर, तोली, शामा-नौकुड़ी, रिखाड़ी-बाछम, धरमघर-माजखेत आदि सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए थे। जिससे सुबह लगभग पांच घंटे बंद रहीं। लोडर मशीन से सड़कों को आवागन के लिए खोल दिया गया है।

Bageshwar : घर में ही रस्सी के फंदे पर लटककर सूरज ने दे दी जान

रानीखेत न्यूज : रियूनी में नही है एक अदद आधार केंद्र, एकमात्र बैंक शाखा में रहती है भारी भीड़—भाड़, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Bageshwar : पुलिस ने 55 नाली भूमि में तैयार भांग की खेती नष्ट की, ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत किया जागरूक

Bageshwar : रात भारी बारिश ने गिराया मलबा और पांच घंटे बंद रही पांच सड़कें, पेयजल योजनाएं प्रभावित, एक मकान क्षतिग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *