सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। बागनाथ मंदिर में पर्वोत्सव मीमांसा पुस्तक का विमोचन किया गया। इस पुस्तक में पहाड़ के रीतरिवाज के अलावा पर्व आदि की सटीक जानकारी दी गई है।
पुस्तक के लेखक डा. गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि पुस्तक में व्रत, चैत्रमास माहात्य, फूलदेई, प्योली, भिटौली, कफुआ, नव संवत्सर, रामनवमी, श्री हनुमान जयंती, वैशाख माहात्म्य, विखौती, अक्षय तृतीया, सीता नवमी, नृसिंह चतुर्दर्शी, ज्येष्ठ महात्म्य, वट सावित्री पूजन, गंगा दशहरा, आषाढ़ माहात्म्य, हरिशयनी एकादशी, व्यास जयंती, श्रावण मास, लोक पर्व हरेला, नाग पंचमी, पार्थिव पूजा, सोमवार व्रत, श्रावणी उपाकर्म, भद्रपद महिमा, घीत्यार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, संकष्टहर गणेश चतुर्थी, कुशोत्पाटिनी आमावस्या, हरताली व्रत, सामवेदी, विरुड़ा पंचमी, अमुक्ताभरण सप्तमी, श्रीराधाष्टमी, नंदष्टमी, आश्विन माहात्म्य, खीर संक्रांति, पितृपर्व, शारदीय नवरात्र, विजयादशमी, कन्यापूजन, कोजागर शरद पूर्णिमा आदि को लेकर सटीक जानकारी दी गई है।
इस अवसर पर पुष्कर गिरी महराज, गोपाल बोरा, मोहन जोशी, प्रशांत पांडे, डा. गिरीश अधिकारी, डा. कुंदन सिंह रावत, दलीप खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, चंदन परिहार, राकेश जोशी, डा. माधवानंद नरेंद्र सिंह खेतवाल, नंदन सिंह रावल, भूपेंद्र जोशी, बबलू जोशी, किशन सिंह मलडा, रमेश प्रकाश पर्वतीय आदि उपस्थित थे।