सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला अस्पताल अल्मोड़ा का वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए करीब 1.68 करोड़ का बजट अनुमोदित किया गया। अस्पताल प्रबंधन समिति की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अस्पताल में कार्यरत दैनिक/संविदा कार्मिकों की कार्यावधि 89 दिनों के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में वर्चुवल रूप से आज जिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति अल्मोड़ा के संचालन मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सत्र 2021-22 के लिए बजट का निर्धारण एवं व्यय की स्वीकृति दी गयी। जिला चिकित्सालय के लिए वर्ष 2021-22 के लिए कुल 01 करोड़ 68 लाख 20 हजार रुपये के प्रस्तावित बजट को अनुमोदित किया गया। यह बजट से चिकित्सालय के कार्यालय व्यय, अनुरक्षण, सामग्री सम्पूर्ति, आहार, औषधि एवं रसायन तथा लघु निर्माण आदि मदों पर व्यय होगा। जिलाधिकारी ने वर्ष 2020-21 के बजट में कुछ मदो में धनराशि अवशेष नहीं रहने के कारण उसे दूसरे मद में स्थानान्तरण की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में जिला चिकित्सालय के मानदेय पर रखे संविदा/दैनिक कार्मिकों को 01 दिन का विश्राम देने के उपरान्त दैनिक/संविदा अवधि 89 दिनों के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी गयी।
चिकित्सालय के विद्युतकार की 06 माह की सेवा अवधि को विस्तारित कर दिया गया है। जैविक एवं अजैविक कूड़ा के लिए नगरपालिका को प्रतिमाह यूजर चार्जेज भुगतान देने के सम्बन्ध में प्रस्ताव संचालक मण्डल के सम्मुख रखते हुए इसे भी अनुमोदित किया गया। बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गयी। बैठक में वर्चुवली रूप से नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, समिति के सदस्य अशोक कुमार पाण्डे, सुनील जोशी के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, पीएमएस डा. आरसी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, मुख्य कोषाधिकारी हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार आदि उपस्थित रहे।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम