प्रेरणादायी पहल: ‘संकटमोचक’ बन कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ खड़ा हुआ CIMS और UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज, प्रवेश और उच्च शिक्षा मुफ्त देने की घोषणा, चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने दिया सामाजिक सरोकार का प्रेरणादायी उदाहरण

दीपक पाठक, बागेश्वर जहां एक ओर देश—प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थानों की कमी नहीं है, जो मोटी फीस वसूलने से जरा भी नहीं चूकते। मगर…




दीपक पाठक, बागेश्वर

CIMS और UIHMT ग्रुप के चेयरमैन ललित मोहन जोशी।

जहां एक ओर देश—प्रदेश में ऐसे शिक्षण संस्थानों की कमी नहीं है, जो मोटी फीस वसूलने से जरा भी नहीं चूकते। मगर कम संख्या में ही सही, लेकिन ऐसे शिक्षण संस्थान भी हैं, जो सामाजिक दायित्वों से भी सरोकार रखते हैं। ऐसे ही संस्थानों में शुमार है CIMS और UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज, देहरादून। यह नामी संस्थान हर साल 30 से अधिक अनाथ व गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देता है और इस शिक्षण संस्थान ने सामाजिक सरोकार का एक प्रेरणादायी निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार संस्थान कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा देगा।


कोरोना महामारी ने तमाम परिवारों में कहर बरपाया है। इसी कहर से कई बच्चों ने अपने माता—पिता व सगे संबंधी खो दिए और वह अनाथ हो गए। ऐसे में उनके सामने आजीविका, पालन—पोषण व आगे की शिक्षा बरकरार रखने का विकट सवाल खड़ा हो गया है। उच्च शिक्षा के लिए मोटी फीस वहन करना उनके लिए सपना बन चुका है। ऐसे में उनकी शिक्षा का जिम्मा लेकर CIMS एंड UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून ने उनके लिए ‘संकटमोचक’ बनने की पहल की है। इस ग्रुप ने कोरोना त्रासदी में अनाथ हो चुके बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा देने की घोषणा की है।

ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने बताया कि कोरोना त्रासदी से लड़ने के लिए एक नागरिक के तौर पर उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास है। इसी एहसास से उन्होंने यह पहल की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को वह अपने कॉलेज में विभिन्न कोर्सेस में नि:शुल्क प्रवेश दिलाकर उनकी पूरी पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान ने फिलहाल ऐसे 100 अनाथ बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

कई सालों से चली है नेक पहल
संस्थान पिछले कई सालों से गरीब व अनाथ बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देते आ रहा है। चेयरमैन एडवोकेट ललित जोशी ने बताया कि उनका समूह पहले भी ऐसा करता आ रहा है। संस्थान में गत 8 वर्षों से प्रतिवर्ष 30 से अधिक गरीब व अनाथ बच्चों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। सीआईएमएस विगत 20 वर्षों से प्रदेश मेडिकल और पैरा मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है, जबकि यूआईएचएमटी होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में लगभग 8 साल से उच्च शिक्षा प्रदान कराते आ रहा है।

रोजगार के द्वार भी खुलते हैं यहां
UIHMT और CIMS ग्रुप आफ कालेज देहरादून प्रदेश के युवाओं के लिए एक बेहतर व किफायती विकल्प के रूप में सामने है। खासकर उन बच्चों के लिए, जो हाई रैंक कालेजों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं या अच्छी—खासी फीस के कारण वहां प्रवेश नहीं ले पाते। इतना ही नहीं यह ग्रुप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ ही युवाओें को रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।

उत्तराखंड, बड़ी राहत : लगातार कम हो रही नए कोरोना संक्रमितों की संख्या, रिजल्ट बेहतर रहे तो जल्द से शुरू हो सकती है अनलॉकिंग की प्रक्रिया

अल्मोड़ा : रविवार को तय थी शादी, लड़की ​निकली नाबालिग, पुलिस ने रूकवा दी शादी, पिता ने भी स्वीकारी गलती, अब बिटिया के बालिग होने का करेंगे इंतजार

उत्तराखंड : लॉकडाउन में मिली फुर्सत तो घर में बनाने लगा अवैध हथियार, एसओजी के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश व गैंगस्टर बंटी, पढ़िये पूरी ख़बर…

शर्मनाक : इन बच्चों को महज दो तरबूज तोड़ने की मिली इतनी बड़ी सजा ! डंडों से पीटा, टी शर्ट पर काले रंग से ‘चोर’ लिखा, फिर गांव में घुमाया, पढ़िये पूरी ख़बर….

Uttarakhand : किसी दुश्मन को भी न हो Black fungus, मरीजों को उपचार में खर्च करनी पड़ रही भारी धनराशि, गरीबों की पहुंच से बाहर हैं महंगे Injection, आयुष्मान में भी कवर नही

पूरे देश की टिकी है Delhi पर निगाहें, कभी भी शुरू हो सकती है Unlocking की प्रकिया, अन्य प्रदेशों के सीएम भी ले सकते हैं बड़ा फैसला….

विधायक चंदन राम दास कोरोना संक्रमित, बागेश्वर अस्पताल से देहरादून हुए रेफर

Uttarakhand Breaking : यहां बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के टीम सहित पहुंचने का हो रहा विरोध

Almora : हाथों में थालियां और कटोरे लेकर भीख मांगने बैठे व्यापारी, कोरोना कर्फ्यू के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नही, यह हैं प्रमुख मांगें…

गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड : पुलवामा के शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता बनी सेना में लेफ्टिनेंट, सीएम तीरथ ने किया सैल्यूट

Uttarakhand : दोस्त से हुई अनबन तो फांसी के फंदे पर झूल गई नर्स, मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *