सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां रात संदिग्ध हालात में घूम रही एक महिला को पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आई और उसके परिजनों को बुलाकर उसे उन्हें सौंपा। इस महिला का ससुराल हरियाणा और मायका सोमेश्वर के छानी गांव में है। महिला से पूछने का काफी प्रयास हुआ, मगर वह भटकने की वजह नहीं बता सकी।
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात करीब दस बजे तहसील रोड पर एक महिला को संदिग्ध हालात में देखा। महिला पुलिस की गाड़ी को देखकर सकपका गई। पुलिस महिला को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई और आरक्षी गोविंदी की निगरानी में उसे रखा गया। महिला से पुलिस ने पूछताछ की और उसके घर आदि की जानकारी जुटाई। इसके अलावा उससे यह भी पूछा गया कि वह देर रात सड़क पर घूम रही है।
इसका कारण वह पुलिस को नहीं बता पाई जबकि उसने उसने अपना व अपने पति का नाम भी बताया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका मायका अल्मोड़ा जिले के सोमश्वर के तहसील के छानी गांव में है। उसका ससुराल हरियाणा में है। पुलिस ने महिला द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क साधा। महिला के भाई छानी गांव निवासी भास्कर प्रसाद पुत्र हीरा राम से फोन पर संपर्क किया और उसे सुरक्षित उसके सुपुर्द किया गया। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि महिला की सुपुदर्गी की जानकारी सोमेश्वर थाने को भी दी गई है। अन्य जांच थाना सोमेश्वर से होगी।
अन्य खबरें
Uttarakhand Breaking: पुलिस विभाग में पदोन्नति का आदेश जारी, यह एसआई बने अब इंस्पेक्टर
बड़ी खबर : पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास बड़ा धमाका, दो की मौत, 17 घायल
Uttarakhand Breaking : यहां घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार
भारत-पाक सीमा पर BSF ने मार गिराया तस्कर को, 135 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
कोरोना से जंग : कोरोना के नये वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, पढ़िये कब तक आ रही बच्चों की वैक्सीन…
उत्तराखंड ब्रेकिंग : पुलिस ने निकाल ली दफनाई गई लड़की की लाश, भड़के ग्रामीण
उत्तराखंड : सीएमएस का सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
उत्तराखंड : महिला से अभद्रता का आरोपी एसआई निलंबित, जांच के आदेश