लालकुआं। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने सीआरपी की बटालियन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला।
वहीं प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालते हुए आचार संहिता में किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना महामारी में मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।
इस दौरान लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर ने कहा कि सीआरपी की एक बटालियन लालकुआं पहुंची है जिसके साथ मिलकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है साथ ही लोगों से निडर होकर रहे, निष्पक्ष रूप से चुनाव मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। वहीं उन्होंने विगत दिनों रुद्रपुर में हुई घटना को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई जिससे अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा सके।
कोरोना अपडेट : आज तीन मरीजों की मौत, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार में हालात बेकाबू
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : चुनाव से ठीक पहले भाजपा को तगड़ा झटका
ख़बर काम की : सीनियर सिटिजंस, बूस्टर डोज लगवाने से पहले जान लीजिए यह बात !