ALMORA NEWS: कोविड ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और ड्यूटी से गायब कार्मिक के खिलाफ होगी कार्रवाई-भदौरिया, जिलाधिकारी ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज बेस चिकित्सालय स्थित कोविड केयर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड केयर में भर्ती मरीजों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी भर्ती मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कोविड ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और ड्यूटी से गायब कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि कोविड ड्यूटी के दौरान किसी भी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स वार्ड ब्वाय आदि की ड्यूटी चस्पा की जाए, अगर कोई ड्यूटी से गायब पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी इन कार्यों का समय-समय पर्यवेक्षण पर करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालय में व्यवस्था दुरुस्त करने लिए अतिरिक्त कार्मिकों व स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज व पीएमएस बेस चिकित्सालय को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए डॉक्टरों को पैरा मेडिकल स्टाफ से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने व जिम्मेदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
Breaking News : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, 8 हजार 390 नए संक्रमित, 118 की मौत
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना रिर्पोट के लिए लोगों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़े, इसके लिए लैब के बाहर डिजिटल डिस्पले के माध्यम से कोरोना रिपोर्ट प्रदर्शित की जाएगी, ताकि लोगों को रिपोर्ट देखने में आसानी होगी। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड मे बन रहे आईसीयू कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस से जल्द से जल्द अवशेष कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही आईसीयू वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा और यहां पर गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा।
इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय होटल मैनेजमेंट में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया। वहां उपस्थित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. आरजी नौटियाल, बेस के पीएमएस एचसी गढ़कोटी, अजय आर्य, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन