Corona की नही थमी रफ्तार तो सोमवार को एक बड़ा फैसला लेगी प्रदेश सरकार, शासकीय प्रवक्ता उनियाल ने दिये संकेत

देहरादून। Corona infection के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगाये गये corona curfew की अवधि समाप्ति के दिन सोमवार 10…

देहरादून। Corona infection के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लगाये गये corona curfew की अवधि समाप्ति के दिन सोमवार 10 मई को उत्तराखंड सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है।

यह बात प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मीडिया को दी है। ज्ञात रहे कि लॉकडाउन, मिनी लॉकडाउन, corona curfew आदि लगाने के बाद सरकार अब परसों तक क्या बड़ा फैसला लेगी इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि स्पष्ट रूप से कुछ बताया नही गया है, लेकिन समझा जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार कुछ और सख्त आदेश जारी कर सकती है।

BIG NEWS: बागेश्वर के इस गांव में दो सगे भाईयों ने खत्म कर डाली अपनी जिंदगी, एक का शव सड़क पर मिला, दूसरे ने घर पर तोड़ा दम

सूत्रों की मानें तो Full lockdown को लेकर सरकार हिचक रही है, क्योंकि विगत साल लगे लॉकडाउन के कड़वे अनुभवों को सरकार दोबार दोहराना नही चाहेगी। वहीं लॉकडाउन को लेकर सरकार पर उसके ही कई मंत्री और कर्मचारी संगठन लगातार दबाव कायम किये हैं। सूत्र बता रहे हैं कि 10 मई तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखने के बाद ही सरकार कोई अहम फैसला ले पायेगी। अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर टिकी हुई है, कि वह आने वाली 10 तारीख सोमवार को क्या नया फैसला लेते हैं।

Big Breaking : उत्तराखंड के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, 30 जून तक रहेंगे बंद, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़ा फैसला

ज्ञात रहे कि वर्तमान में 68 हजार से अधिक कोरोना के प्रदेश में एक्टिव केस बताये जा रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। गत दिवस शुक्रवार को यहां 137 लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई थी। गत दिवस यानी 7 मई, 2021 तक उत्तराखंड में 3430 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

Haldwani : विभत्स है कोरोना काल : दृश्य एक – इकलौते भाई के शव के साथ मायूस खड़ी थीं दो बहनें, दृश्य दो – बॉडी को छोड़ चल दिये कुछ लोग, संघ कार्यकर्ताओं ने संपन्न कराया अंतिम संस्कार

Big News : नई थ्योरी के आगे झुका WHO ! दोबारा बतायेगा कैसे फैलता है Corona, जल्द आ सकती है नई Guidelines

Breaking : अभिनेत्री कंगना रनौत को हुआ कोरोना, सेल्फ क्वारंटीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *