— पिंगलों में डबल मर्डर के खुलासे के बाद महिला मंगल ने उठाई मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिले की गरुड़ तहसील के पुलिस क्षेत्र पिंगलो में डबल मर्डर के खुलासे के बाद गांव में स्थापित महिला मंगल दल सजग हो गया है। महिला मंगल दल के पदाधिकारियों ने डंगोली चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर गांव में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराने और दुकानों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई है।
गरुड़ क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों को लेकर महिलाओं में चिंता बढ़ने लगी है। जिसे लेकर महिलाएं एकजुट होने लगीं है। युवा कल्याण विभाग द्वारा गांवों में बनाये गए महिला मंगल दल से जुड़ी महिलाएं संगठित होकर बाहरी लोगों के सत्यापन के साथ ही अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ भी लामबंद हो गयी है। गत दिनों पिंगलो क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से सहमी महिलाओं ने क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के साथ-साथ अवैध रूप से दुकानों व घरों में बेची जा रही शराब के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। पिंगलो महिला मंगल दल अध्यक्ष संगीता देवी के नेतृत्व में अन्य लोग शनिवार को डंगोली चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं का कहना है कि छह दिन पहले उनके गांव में डबल मर्डर हुआ। जिसका खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को किया है। खुलासे में मृतक तथा आरोपी दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने शांत कहे जाने वाले पहाड़ को अशांत कर दिया और देवभूमि कहे जाने वाल उत्तराखंड को कलंकित किया है। महिलाओं ने पुलिस से उनके गांव में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने तथा इसकी सूचना उन्हें भी देने की मांग की है। साथ ही जिन मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं किया है उनसे सत्यापन कराने की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। मांग करने वालों में मंजू देवी, पान सिंह तथा ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
महिलाओं की जागरूकता जरूरी
बागेश्वर: सामाजिक कार्यकर्ता हरीश जोशी ने कहा कि जिस तरह क्षेत्र में अपराध घटित हो रहे है। उसे रोकने के लिये महिलाओं की एकजुटता एवं जागरूक होना निश्चित रूप से अच्छे संकेत है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर जागरूक होंगी तो अपराधों में भी कमी आएगी और एक अच्छे समाज का निर्माण भी होगा। वही जिला पंचायत सदस्य गोपाल किरमोलिया ने महिलाओं की एकजुटता को क्षेत्र के विकास के लिए शुभ संकेत बताया। पूर्व प्रधान नंदी भंडारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराधों की जड़ नशा व बाहरी लोगों के रहने की वजह से है। उन्होंने कहा पुलिस को चाहिए कि क्षेत्र में कार्य कर रहे व व्यवसाय कर रहे प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन करें। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी बाहरी व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।