Bageshwar News: ढप्टी गांव में बकरियों में फैली अज्ञात बीमारी, दर्जनों बकरियां तड़फ—तड़फ कर मरी, पशुपालकों को बड़ी क्षति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के ढप्टी गांव में इन दिनों बकरियां अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं। गांव में अब तक 14 पशुपालकों की 32 बकरियां मर गई हैं। इससे पशुपालक चिंतित हो गए हैं। कई परिवार बकरियां पालकर ही अपनी आजीविका चलाते हैं। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से गांव में शिविर लगाकर बकरियों की जांच की मांग की है।
बकरी पालक अभय धामी, पुष्पा धामी, पार्वती देवी तथा प्रताप सिंह ने बताया कि उनके गांव में पिछले 15 दिन से बकरियां अज्ञात बीमारी की चपेट में हैं। पहले में बकरियों के नाक से पानी, दस्त के साथ तापमान अधिक है। बकरियां चल भी नहीं रही है। दो दिन तक चारा भी नहीं ले रही हैं। इसके बाद मर रही हैं। अब तक गावं में 14 लोगों की 32 बकरियां मर गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई परिवार बकरी पालन से ही अपनी आजीविका चलाते हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है। बीमारी न फैले इसके लिए उन्होंने संक्रमित बकरियों को अन्य बकरियों से अलग कर दिया है। उन्होंने पशुपालन विभाग से गांव में शिविर लगाकर जांच की मांग की है। इधर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. उदय शंकर ने बताया कि स्यांकोट पशु-चिकित्सक को फोन से ढप्पटी गांव जाकर बकरियों में फैली बीमारी के रोकथाम करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही जिले की मोबाइल टीम को भी वहां कैम्प लगाकर सभी पशुओं की जांच करने को भी कहा गया है।