पर्यटन नगरी रानीखेत में लगेगा तीन दिवसीय ‘किताब कौतिक’, जोरदार तैयारियां

📌 60 प्रकाशकों की 70 हजार पुस्तकें सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। पर्यटन नगरी रानीखेत में आगामी 10 मई 2024 से तीन दिवसीय ‘किताब कौतिक’ का आयोजन…

पर्यटन नगरी रानीखेत में लगेगा तीन दिवसीय 'किताब कौतिक', जोरदार तैयारियां

📌 60 प्रकाशकों की 70 हजार पुस्तकें

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। पर्यटन नगरी रानीखेत में आगामी 10 मई 2024 से तीन दिवसीय ‘किताब कौतिक’ का आयोजन होगा। जिसमें करीब 60 प्रकाशकों की 70 हजार पुस्तकें आकर्षण व खरीद का केंद्र रहेंगी।

छावनी परिषद बोर्ड कक्ष में आयोजित बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने बताया कि 10, 11 व 12 मई 2024 को साहित्य, शिक्षा, पर्यटन और संस्कृति का उत्सव ‘किताब कौतिक’ होने जा रहा है। जिसमें साठ प्रकाशकों की करीब सत्तर हजार पुस्तकें पुस्तक प्रेमियों के आकर्षण और खरीद के केंद्र में रहेंगी। इसके अलावा साहित्यिक विमर्श, कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक संध्या सहित कई रोचक कार्यक्रम होंगे।

प्रमुख कार्यक्रम व तिथियां

  1. इस तीन दिवसीय आयोजन को आकर्षक और भव्य बनाने के प्रयास किये जायेंगे। तय हुआ कि 10 मई को रानीखेत और आस-पास के विद्यालयों में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग की जाएगी।
  2. 11 मई को मुख्य आयोजन का शुभारंभ छावनी परिषद बहुउद्देशीय सभागार में होगा। जिसमें देश के करीब साठ पुस्तक प्रकाशकों के स्टाल्स लगेंगे। साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से सीधी बात, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के लिए विज्ञान कोना, नेचर वॉक, आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या होगी तथा हस्त-शिल्प स्टाल्स लगेंगे।
  3. 12 मई को साहित्यिक सत्र में रानीखेत के गौरवशाली इतिहास और भविष्य पर चर्चा, कुमाऊं रेजिमेंट और सैन्य परम्परा पर चर्चा सहित अनेक समसामयिक विषयों पर‌ विमर्श होगा।
  4. इसके अतिरिक्त स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन और‌ की रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 5 से 9 मई तक बाल प्रहरी के संपादक और साहित्यकार उदय किरौला द्वारा बच्चों के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *