रामनगर न्यूज़ : स्कूली बच्चों के लिए खोला ‘भगतसिंह स्मृति पुस्तकालय’

रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल ने रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में “भगतसिंह को पढ़ा जाय, भगतसिंह को जाना जाय” कार्यक्रम के तहत आज ढेला में स्कूली…

रामनगर। रचनात्मक शिक्षक मण्डल ने रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में “भगतसिंह को पढ़ा जाय, भगतसिंह को जाना जाय” कार्यक्रम के तहत आज ढेला में स्कूली बच्चों ने भगतसिंह का चित्र बनाने के साथ-साथ उनके द्वारा लिखे गए पत्रों, लेखों का वाचन किया। सांवलदे पश्चिम में स्कूली बच्चों के लिए “भगतसिंह स्मृति पुस्तकालय” खोला गया।

शिक्षक मण्डल के संयोजक नवेंदु मठपाल के अनुसार पुस्तकालय में बच्चों के लिए रुचिकर, ज्ञानवर्धक कहानियों की किताबें हैं। इसके साथ ही विज्ञान, साहित्य, दर्शन की बालोपयोगी पुस्तकें भी मौजूद हैं। बच्चों द्वारा मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना जैसे देशभक्ति के गीत भी गाये गए। इस दौरान कुणाल रावत, ज्योति फर्त्याल, हर्षित, गीतांजलि बेलवाल, प्राची बंगारी, ललिता मेहरा, जगदीश बेलवाल व करन बेलवाल मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *