हल्द्वानी | एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही, बनभूलपुरा पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 2 लोगों को सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया है।
खालिद उर्फ राजू पुत्र मो. ताहिर निवासी ला.न. 17 और अखलाक हुसैन पुत्र अल्ताफ निवासी ला.न. 18 बनभूलपुरा को सट्टे की खाई बाडी करते हुए सट्टा पर्ची पैन गत्ता के साथ गिरफ्तार किया। खालिद के पास से 1180 रुपये और अखलाक हुसैन के पास से 1170 की नकदी बरामद हुई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कानि. भुपेन्द्र जेष्ठा, कानि. दिलशाद अहमद, कानि. सुनील कुमार, कानि0. महबूब अली शामिल रहे।