सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला चिकित्सालय में भर्ती एक महिला के इलाज के लिए ’ए’ पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ गई। इसकी सूचना मिलने पर दो पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर खून दिया और महिला को नया जीवन दिया।
जिला चिकित्सालय बागेश्वर में इलाज के लिए भर्ती एक महिला को रक्त की कमी होने पर उक्त महिला को ए-पॉजिटिव खून की सख्त जरूरत पड़ गई। जिस पर महिला के परिजनों ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सूचना प्रचारित की। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस कार्यालय में तैनात पुलिस आरक्षी राजेन्द्र सिंह बिष्ट व आरक्षी सौरभ कुमार बिना देर किए जिला चिकित्सालय पहुंचे और एक-एक यूनिट खून देकर महिला की खून की जरूरत पूरी की और महिला की जान बचाई। महिला के परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ ने इसके लिए दोनों पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।