बागेश्वरः एनसीसी का 10 दिन वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार में 81वीं यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया है। शिविर के…

एनसीसी का 10 दिन वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार में 81वीं यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया है। शिविर के ओपनिंग एड्रेस में कैडेटों को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती ने कहा कि एनसीसी का एक गौरवशाली इतिहास है।

एनसीसी से कैडटों में चरित्र, अनुशासन ,साहचर्य ,व देश प्रेम की भावना का संचार होता है। कैंप के दौरान कैडेटों को ड्रिल ,वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग ,फील्ड एंड बैटल क्राफ्ट, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योगासन आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। शिविर के दौरान छह कंपनियों में बटे कैडेटों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,वाद विवाद प्रतियोगिता, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

शिविर में एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी, सेकंड ऑफिसर चेतन बोरा, दिगपाल सिंह मेहता, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सोमइ, सूबेदार वी के शरन ,नायब सूबेदार लछम राम समेत समस्त जेसीओ, एनसीओ व लगभग 550 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *