आग से धधक रहे जंगल, चहुंओर धुंध पसरी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले में इन दिनों चीड़ के जंगल धधक रहे हैं। जंगलों की आग बुझाने के लिए वन विभाग, दमकल विभाग के अलावा ग्रामीण भी आगे आ रहे हैं। लगातार जल रहे जंगलों से वातावरण में भी धुंध छाई है। गुरुवार रात जंगल की आग कांडा में स्थापित पेट्रोल पंप तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू किया। यदि आग पंप तक पहुंचती, तो बड़ी घटना हो जाती।
धरमघर रेंज के विजयपुर, कमेड़ी, जाखनी, जारती के जंगलों में इन दिनों आग लगी है। जंगल दिन-रात जल रहे हैं। जंगल में पड़ा पिरुल आग में घी का काम कर रहा है। गुरुवार की रात जंगल की आग जय धोली नाग फीलिंग स्टेशन कांडा के करीब पहुंच गई। इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने जंगल की आग पर काबू पाया। इससे पंप संचालक के साथ क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।
आग बुझाने वालों में नवीन चंद्र, जगदीश सिंह, रवि राणा, जितेंद्र पाल, अंजुल पांडे आदि शामिल रहे। उधर जिला मुख्यालय से लगे बिलौना के जंगल में भी आग लगी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। लगातार जल रहे जंगलों के कारण मौसम में भी तपिश बढ़ गई है। धुंध के कारण स्वांस के रोगी परेशान हैं। इधर प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु वर्मा ने बताया कि जंगलों की आग पर वन विभाग नजर बनाए हुए है। जहां से भी आग की सूचना मिल रही है वहां कर्मचारी आग बुझाने के लिए दौड़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है।