अल्मोड़ा। यहां नगर के रिहायशी इलाकों के नजदीक क्वारंटीन सेंटर बनाये जाने का तीव्र विरोध हो रहा है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि यहां चौघानपाटा स्थित सुनीता होटल में क्वारंटीन सेंटर बनाये जाने से लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस सेंटर के साथ रिहायशी काॅलोनी और मकान भी सटे हुए हैं, जिससे वहां आसपास रह रहे नागरिकों में भय व्याप्त है। यहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का आवास व जिला पंचायत की आवासी काॅलोनी तथा गैस आफिस और सैनिक कल्याण बोर्ड का भी कार्यालय, समाचार पत्र का कार्यालय, तल्ला जोशी खोला और चौघानपाटा का रिहायशी इलाका है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि इन क्वारंटिन सेंटरों को गैर रिहायशी इलाकों में खोलना चाहिए और वहीं पर प्रवासियों के रहने, भोजन, बिस्तर पानी आदि की पूरी व्यवस्था की जानी चाहिए। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का कहना है कि रिहायशी इलाकों में क्वारंटीन सेंटर बनाने से संक्रमण फैलने का भय व्याप्त हो गया हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटीन किए गए प्रवासी भी बेरोकटोक घूम रहे है। जिस कारण स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल बढ़ गया है।
अल्मोड़ा : चौघानपाटा के करीब क्वारंटीन सेंटर खुलने से दहशत में लोग, पालिकाध्यक्ष ने जताया कड़ा ऐतराज, कहा रिहायशी इलाके से हटायें सेंटर….
अल्मोड़ा। यहां नगर के रिहायशी इलाकों के नजदीक क्वारंटीन सेंटर बनाये जाने का तीव्र विरोध हो रहा है। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि…