किच्छा। नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट की बैठक में पूरे प्रदेश में प्राधिकरण खत्म करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया है। विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने सीएम तीरथ सिंह रावत से पूरे प्रदेश में प्राधिकरण खत्म करने का निवेदन किया। उनके निवेदन पर इसकी गंभीरता का समझते हुए अपनी पहली ही बैठक में उन्होंने इस पर निर्णय लिया और पूरे प्रदेश से प्राधिकरण को खत्म कर दिया।
विधायक शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार अपने द्वारा किए हर वादे को पूरा कर रही है। सरकार जनहित में निर्णय लेकर कार्य कर रही है। आम जनता भी सरकार की कार्यशैली से खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश से प्राधिकरण खत्म करने से आम जनता को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले से आम जनता में खुशी की लहर है। उन्होंने उनकी बात मानने के लिए सीएम तीरथ सिंह रावत व कैबिनेट का आभार जताया है।