सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में चल रहा पुलिस आपरेशन ‘नया सवेरा’ से मादक पदार्थों के तस्कर आए दिन पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देशन में पुलिस व एसओजी आपरेशन के तहत तस्करों पर निगाह टिकाए हुए है। इसी क्रम में पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपये की चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामला सोमेश्वर थानांतर्गत का है।
दरअसल, एसओजी की सूचना पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष एवं एसओजी प्रभारी संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान भैसड़गांव रोड में तहसील से सोमेश्वर बाजार को आने वाले पैदल मार्ग में दीवान सिंह भण्डारी पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम झुनी कपकोट, जिला बागेश्वर (हाल निवासी नवाबी रोड जोशी गार्डन थाना कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल) को 7 किलो 546 ग्राम अवैध चरस बरामद की। जिसकी कीमत साढे़ सात लाख रूपये आंकी गई है। पुसिल ने दीवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना सोमेश्वर में धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया और आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में उजागर किया कि वह चरस अपने पैतृक गाॅव झूनी कपकोट बागेश्वर से लाकर मोहल्ला गाॅधीनगर हल्द्वानी में नव युवकों को बेचने के लिए ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के आपराध्धिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
चरस चस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन स्वरूप एक हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट, एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, एसआई मोहन सिंह सोन, कांस्टेबिल गोपाल गिरी व दीपक खनका शामिल थे।
अल्मोड़ा न्यूज: आपरेशन ”नया सवेरा” की लपेट में आया चरस तस्कर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख रुपये की चरस लगा रहा था पार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले में चल रहा पुलिस आपरेशन ‘नया सवेरा’ से मादक पदार्थों के तस्कर आए दिन पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस…