Almora News : तूल पकड़ा खराब ऑक्सिमिटर खरीद का मामला, अब पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ललित लटवाल ने सरकारी अमले पर साधा निशाना, तीखी प्रतिक्रिया
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधायक निधि से प्रदत्त धनराशि से कथित रूप से घटिया क्वालिटी के ऑक्सिमिटरों की खरीद का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा यह मामला उठाये जाने के बाद भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ललित लटवाल ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकारी अमले पर निशाना साधा है।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि जिस प्रकार ऑक्सिमिटर का मामला सामने आ रहा है वह खेदजनक होने के साथ साथ निंदनीय है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार इस महामारी में किसी भी चीज की कमी न हो ऐसा प्रयास कर रही है और अफसरशाही इन प्रकार के कृत्य में लिप्त है।
अल्मोड़ा में 93 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 909 एक्टिव केस
इस विषय में मुख्यमंत्री से बात कर इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक अपनी विधायक निधि को बिना पूछे सरकारी अमले को दे रहे हैं और ये लोग इस प्रकार के सामान मंगवा कर लोगों की जान से खेल रहे हैं। उन्होंने मांग करी की इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के साथ जान से मारने के प्रयास का मुकदमा भी दायर होना चाहिए।
इसमें लिप्त फर्म पर पूरे प्रदेश में प्रतिबंध लगना चाहिए और अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए। इस विषय को शीघ्र संज्ञान में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पीपीई की पहन कर अस्पतालों के अंदर जा रहे हैं और वहीं इस प्रकार के मामलों से कुछ लोग सरकार की छवि को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जन की सरकार है और आमजन के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस विषय को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।
Someshwar : भाजयुमो की मंडल कार्यकारिणी का विस्तार, पवन व योगेश उपाध्यक्ष तथा बोरा बने महामंत्री
Almora : दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने पकड़ी 56 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी