ALMORA NEWS: संकटग्रस्त परिवारों के समक्ष ‘संकटमोचक’ की भूमिका में उतरे बिट्टू कर्नाटक, पूर्व दर्जा मंत्री ने जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया खाद्य—रसद समेत मास्क व सैनिटाइजर, संकट में घर टिफन पहुंचाने का भी वादा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यूं तो कोरोनाकाल शुरू होने के बाद से ही एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक संकटग्रस्त लोगों की मदद करते आ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यूं तो कोरोनाकाल शुरू होने के बाद से ही एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक संकटग्रस्त लोगों की मदद करते आ रहे हैं, मगर अब उन्होंने खुद के संसाधनों से मदद का बड़ा कदम उठाते हुए मानवता के धर्म का प्रेरणादायी परिचय दिया है। उनके द्वारा कोरोना संक्रमित गांवों में खाद्यान्न, रसद, सब्जियां, मास्क व सैनेटाइजर का बड़ी मात्रा में वितरण किया जा रहा है।


आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने हवालबाग ब्लाक के कोरोना प्रभावित गांवों हवालबाग, उडियारी, नशा मुक्ति केंद्र हवालबाग, सिराड़ व रोडवेज वर्कशॉप क्षेत्र में के परिवारों को खाद्यान, सब्जियां, रसद, मास्क व सैनिटाइजर आदि सामग्री बांटी। उनके द्वारा मौजूदा विषम परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के ग्रामों व कन्टेनमेन्ट जोन में यह वितरण किया जा रहा है। श्री कनार्टक ने बताया कि पहले चरण में कन्टेनमैंट जोन एवं कोरोना पीड़ित परिवारों को की सहायता की जा रही है, जो बेहद जरूरी है। इससे पूर्व गत दिवस श्री कर्नाटक ने निकटवर्ती ग्राम गधोली व बल्टा क्षेत्र में राहत सामग्री बांटी।

संकट देख पसीजा कर्नाटक का मन
गत वर्ष से शुरू हुए कोरोनाकाल से ही संकटग्रस्त लोगों की मदद के लिए एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक का हाथ मदद को बढ़ा है। इस बार भी तमाम लोगों की परेशानियों व संकट को देख उनका मन मानवीय दृष्टिकोण से पसीज गया। इस बारे में श्री कर्नाटक ने बताया कि उनका प्रयास अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्धन परिवारों को वह खुद अपने संसाधनों से हरसम्भव सहायता प्रदान करें। उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजने की व्यवस्था की जा रही है। उनका लक्ष्य इस संकटकाल में भोजन जैसी मूलभूत जरूरत से वंचित व्यक्ति व्यक्ति का पेट भरने का है, ताकि कोई भूखा नहीं रहे। श्री कर्नाटक कहते हैं कि कोरोना संक्रमण महामारी एवं कोविड कर्फ्यू के कारण प्राइवेट नौकरी पेशा कई लोगों, छोटे दुकानदारों, कृषकों व मजदूरी करने वालों का रोजगार छिन गया है और उनके समक्ष रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। ऐसे संकटकाल में हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करनी चाहिए।

घर पर मिलेगा मुफ्त टिफन
श्री कर्नाटक ने उन लोगों व परिवारों के बारे में भी सोचा है, जो कोरोना संक्रमण के कारण घर में भोजन पकाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा नगर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति या परिवार, जो भोजन पकाने में असमर्थ हैं, उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें पका भोजन निःशुुल्क टिफनों के माध्यम से उनके निवास स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। संकटग्रस्त लोग भोजन या खाद्यान्न के लिए उनसे सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।

अल्मोड़ा में 93 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 909 एक्टिव केस

कोरोना से जंग : एसडीएम के निर्देश पर गांव—गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, 616 सैंपलिंग, गंगरकोट में 03 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव – CNE

ALMORA : संकटग्रस्त परिवारों के समक्ष ‘संकटमोचक’ की भूमिका में उतरे बिट्टू कर्नाटक, पूर्व दर्जा मंत्री ने जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया खाद्य—रसद समेत मास्क व सैनिटाइजर, संकट में घर टिफन पहुंचाने का भी वादा

Someshwar : भाजयुमो की मंडल कार्यकारिणी का विस्तार, पवन व योगेश उपाध्यक्ष तथा बोरा बने महामंत्री

Almora :  दो अलग—अलग मामलों में पुलिस ने पकड़ी 56 हजार रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

Almora : तूल पकड़ा खराब ऑक्सिमिटर खरीद का मामला, अब पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ललित लटवाल ने सरकारी अमले पर साधा निशाना, तीखी प्रतिक्रिया

Almora : पत्रकार दिनेश मानसेरा की​ नियुक्ति रद्द किया जाना पंजाबी समाज का अपमान, पंजाबी महासभा की बैठक

Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित

उत्तराखंड : पुलिस टीम पर टूट पड़ी उपद्रवियों की भीड़, अतिक्रमण हटाने आये पुलिस बल व तहसील प्रशासन पर भारी पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल, भारी फोर्स तैनात

Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

कोरोना से जंग : नाक में डाले जायेंगे सिर्फ 04 बूंद जिंदगी के, नेजल वैक्सीन और स्प्रे पर काम शुरू, पढ़िये पूरी ख़बर…

Uttarakhand : पूर्व प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार महीनों बाद ड्यूटी ज्वाइन करने आ पहुंचा सिरफिरा, पीछा करते आ पहुंची पुलिस, फिर खुला यह राज….

बीबी-बच्चों के सामने विधायक के फोन पर अश्लीलता का नंगा नाच, महिला की हरकत से हुए शर्मसार! पढ़िये पूरी ख़बर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *