खुशखबरी: कपकोट में बनेगा बस स्टेशन, 04.41 करोड़ मंजूर

👉 कपकोट की जनता की पूरी होगी बहुप्रतीक्षित मांग👉 01.34 करोड़ से बनेगी लिफ्ट सिंचाई योजना सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर): कपकोट क्षेत्र की जनता की…

कपकोट में बनेगा बस स्टेशन, 04.41 करोड़ मंजूर

👉 कपकोट की जनता की पूरी होगी बहुप्रतीक्षित मांग
👉 01.34 करोड़ से बनेगी लिफ्ट सिंचाई योजना

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर): कपकोट क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग जल्द पूरी होने जा रही है। क्षेत्र की जनता लंबे समय से बस स्टेशन की मांग उठाते आ रहे हैं, जो अब तक लटकी रह गई थी। अब शासन ने बस स्टेशन निर्माण के लिए 04 करोड़, 41 लाख, 76 हजार रुपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है और 01.77 करोड़ रुपये टोकन मनी के रुप में अवमुक्त कर दी है। जल्द बस स्टेशन का निर्माण होगा।

मालूम हो कि कपकोट के लोग लंबे समय से बस अड्डे की मांग कर रहे थे। स्टेशन नहीं होने से वहां समय पर न तो रोडवेज बस आ रही है और न ही केमू। इससे लोगों को महंगे दामों पर टैक्सी की सवारी करनी पड़ रही है। अब लोगों को जल्द बस स्टेशन की मुराद पूरी हो जाएगी। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि शासन से 04 करोड़, 41 लाख, 76 हजार की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। साथ ही प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़, 77 लाख की धनराशि अवमुक्त हो गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कपकोट में हर परिवार को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर ‘सशक्त कपकोट—समृद्ध कपकोट’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर हम अधिक तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
01.34 करोड़ से बनेगी लिफ्ट सिंचाई योजना

कपकोट: ग्राम पंचायत अनर्सा में विधायक सुरेश गड़िया ने राज्य योजना के तहत 01 करोड़, 34 लाख, 64 हजार की लागत से बनने वाले लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से लिफ्ट सिंचाई की मांग कर रहे थे। सिंचाई के अभाव में लोग सब्जी तथा खेती किसानी नहीं कर पा रहे थे, जबकि क्षेत्र में सब्जी उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। अब उन्हें खेती करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। जल्द योजना अपना मूर्त रूप लेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपा देवी, दीवान सिंह खेतवाल, केशर मेहता, प्रमोद मेहता, मदन मेहता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *