Bageshwar News: अतिवृष्टि से बटालगांव में दो मंजिला मकान ध्वस्त, तीन मोटरमार्ग बंद
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के उच्च हिमालय से सटे क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, हालांकि जिले के कई अन्य स्थानों पर बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी पड़ रही है। अतिवृष्टि से कपकोट के बटालगांव में एक व्यक्ति को दो मेजिला मकान ध्वस्त हो गया है, जबकि तीन मोटरमार्ग में मलबा आने से वह आवागमन के लिए बंद हो गए हैं।
अतिवृष्टि से बटालगांव निवासी शांति देवी पत्नी शंकर गिरी का तीन कमरों का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है। प्रभावित परिवार के दो सदस्यों ने पड़ोसी के घर में शरण ली है। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को अहेतुक सहायता वितरित की है। उधर, बारिश के कारण गरुड़-देवनाई, कंधार-लोहागढ़ी और बिजोरीझाल-ओलखसों मोटर मार्ग बंद हो गए हैं। जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सभी तहसीलों में स्थापित कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारियों को तैनाती स्थल पर रहने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।