Bageshwar News: त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतें—प्रभारी एसपी, कोविड नियमों का पालन कराएं

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर प्रभारी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र फिंचा ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्हें निर्देश दिए कि आगामी दिनों में…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

प्रभारी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र फिंचा ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। उन्हें निर्देश दिए कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों को लेकर पुलिस पहले से अधिक सतर्कता बरते। जन्माष्टमी तथा अन्य पर्व मनाने वाले लोगों के साथ बैठक करें। उन्हें कोविड 19 के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। सोशल डिस्टेंस का हर हाल में पुलिस पालन कराए।

बुधवार को उन्होंने अपने कार्यालय में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। विदित हो कि जिले के एसपी अमित श्रीवास्तव इन दिनों विभागीय ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए हैं। नैनीताल के एसपी सिटी फिंचा मंगलवार की शाम बागेश्वर पहुंचे और यहां एसपी का कार्यभार लिया। बुधवार सीओ व थानाध्यक्ष के साथ बैठक ली। क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपराध की रोकथाम हेतु भरसक प्रयास करने हेतु, पुलिस मुख्यालय, रेन्ज व अन्य माध्यमों से प्राप्त दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें, साइबर, महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई करें, किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर रिस्पांस टाईम कम से कम रखें।

पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह अपना कार्य मेहनत व लगन से करें तथा पुलिस मुख्यालय, रेन्ज व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वालें दिशा-निर्देशों को सभी संबंधितों को समय से प्रेषित करने एवं उच्च स्तर से मांगी जाने वाली सूचनाओं को समय से प्रेषित करने करें। इस मौके पर बागेश्वर के सीओ विपिन पंत, कपकोट के शिवराज सिंह राणा, कोतवाल डीआर वर्मा समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *