Corona Update: कोरोना संक्रमण से निजात नहीं, यहां 05 तो वहां 01 नया केस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी पूरी तरह निजात नहीं मिल पाई है। आज अल्मोड़ा जिले में 05 और बागेश्वर में एक पॉजिटिव केस आया है।
अल्मोड़ा: जिले में आज कोरोना संक्रमण के 05 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें हवालबाग व चौखुटिया ब्लाक के 01—01 और ताड़ीखेत के 03 केस शामिल हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों के कुल केस 11868 हैं, इनमें से 11,701 डिस्चार्ज/ माइग्रेट हो चुके हैं जबकि अब 28 एक्टिव केस हैं। अब तक जिले में 139 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बागेश्वर: जिले में आज कोरोना संक्रमण का एक नया केस आया जबकि एक मरीज डिस्चार्ज हुआ। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनिता टम्टा ने बताया कि जिले में अब तक 6028 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 5958 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 14 रह गई है। जिले में 56 कोरोना संक्रमितों की मौत अब तक हो चुकी है।