सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत के 9 सदस्यों का जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितता के खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन आज 21वें दिन भी जारी रहा। आज पूर्व प्रमुख एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला अपने पूर्व निर्धारित घोषणा के मुताबिक आमरण अनशन पर बैठ गयी। जिस पर अपर मुख्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार ने आमरण अनशन पर बैठी जिला पंचायत सदस्य को लिखित पत्र देकर आमरण अनशन नही करने की अपील की है।
जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत को मिले धन का समान वितरण एवं वित्तीय अनियमितता के खिलाफ जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में 9 सदस्यों का धरना प्रदर्शन आज 21वे रोज भी जारी है। जिसमे पूर्व प्रमुख एवं वर्तमान जिला पँचायत सदस्य गोपा धपोला ने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है। जिस पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार ने आमरण अनशन पर बैठी जिला पंचायत सदस्या गोपा धपोला को लिखित पत्र देकर आमरण अनशन नही करने की अपील की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है। तथा निवेदन करते है कि आप अपना आमरण अनशन समाप्त कर जिला पंचायत में चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त कर सहयोग प्रदान करेंगे आपकी सभी मांगो का अतिशीध्र समाधान किया जाएगा।आंदोलनरत सदस्यों ने कहा कि अगर आंदोलनरत पंचायत प्रतिनिधियों की मांग जायज नही है तो जिला पंचायत अध्यक्ष क्यों वार्ता से भाग रही है। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार के तहत जिला पंचायत से मांगी गई पंचायत एक्ट की प्रति एवं 1 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रशासनिक अधिकारीयों के सम्मुख आंदोलनकारियों को दिखाए दिए गए पंचायत एक्ट में काफी भिन्नता सामने आने के बाद प्रसाशन को जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को दिए गए पंचायत एक्ट को फर्जी बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक्ट में कही पर नही लिखा गया है कि जिला पंचायत में बनाई गई नियोजन समिति का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। जो सरासर गलत और झूठा है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पंचायत एक्ट से छेड़छाड़ कर आंदोलन कारी सदस्यों को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने जो एक्ट सदस्यों के सामने रखा उस समय वार्ता के दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस दौरान सुरेंद्र खेतवाल, रूपा कोरंगा, वंदना ऐठानी, इंदिरा परिहार,पूजा आर्या, रेखा देवी आदि मौजूद थे।
Bageshwar News: अब पूर्व प्रमुख गोपा धपोला आमरण अनशन पर बैठीं, वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर नौ जिला पंचायत सदस्यों का आंदोलन जारी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिला पंचायत के 9 सदस्यों का जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितता के खिलाफ चलाया जा रहा आंदोलन आज 21वें दिन भी जारी…