DehradunUttarakhand
रानीपोखरी ब्रेकिंग : खेत में फंदे में फंसाया सांभर, फिर गदर्न काट दी, तीन गिरफ्तार
रानीपोखरी। भट्ट नगरी गांव में एक सांभर को पहले फंदे में फंसाने और फिर उकी गला रेत कर हत्या करने के आरोप में वन विभाग ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चार साल के इस नर सांभर को खेत में फंदा लगाकर पहले तो फंसाया गया और उसके बाद उसकी गला काट कर हत्या कर दी गई। वन विभाग ने सूचना पर गांव में दबिश देकर सांभर के शरीर के अंगों को बरामद किया। इस मामले में रानीपोखरी निवासी मदन पाल के बेटे प्रदीप और संदीप के अलावा लिस्ट्राबाद निवासी रियाज अहमद उर्फ नानू को गिरफ्तार किय है। उन पर वन्य प्राणियों की हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया।