Almora : व्यापारी के खाते से 36 हजार साफ, साह ने सावधान रहने की करी अपील
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष सुशील साह ने समस्त व्यापारियों से साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पनुवानौला में एक व्यापारी के खाते से 36 हजार रूपये साइबर अपराधियों द्वारा साफ कर लिये गये हैं, जिसको लेकर वह चिंतित हैं।
उन्होंने यहां जारी बयान व्यापारियों से अपील की है कि सभी व्यापारी सचेत रहें। चूंकि आजकल व्यापारियों को साइबर क्राइम के जरिए लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अकसर किसी अंजान नंबर से आये कॉल के जरिये एटीएम नंबर मालूम करने का प्रयास किया जाता है। जिसे दे देने पर अकाउंट से सारे पैसे उड़ा दिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला पनुवानौला में हुआ है। यहां एक व्यापारी के खाते से 36 हजार रूपए निकाल लिए गए।
दूसरा मामला, विराट रेस्टोरेंट के मालिक अजीत कार्की के साथ हुआ है। उन्हें कॉल आया कि यह भोजन पैक कर दीजिए और अपना एटीएम नंबर बताएं। जिसके बाद ओटीपी मालूम करने की कोशिश की गई। उन्होंने चतुराई की की अपना निल अकाउंट नंबर बताया, जिसकी वजह से वह ठगी का शिकार होने से बच गए। सुशील साह ने अपील करी है कि इस तरह की आने वाली संदिग्ध फोन कॉल से सावधान रहें।