नई पहल: सोमेश्वर महाविद्यालय ने निकाली ई—मैग्जीन “कौशिकी-एक जीवनधारा”, आनलाइन हुआ विमोचन

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ाहुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर की ई—मैग्जीन “कौशिकी-एक जीवनधारा” का आज ऑनलाइन विमोचन हुआ।इसका विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा उत्तराखंड…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/अल्मोड़ा
हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय, सोमेश्वर की ई—मैग्जीन “कौशिकी-एक जीवनधारा” का आज ऑनलाइन विमोचन हुआ।इसका विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा उत्तराखंड के निदेशक प्रो. पीके पाठक ने इसे अभिनव व अनूठा प्रयास बताया।

विशिष्ट अतिथि द्वाराहाट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवनींद्र कुमार जोशी ने सोमेश्वर महाविद्यालय के इस प्रयास को प्रेरणादायी बताया। विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि संपादक मंडल के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है, जो बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं में सकारात्मकता का संचार करने एवं उन्हें रचनाशीलता से जोड़ने के लिए ई—मैग्जीन की संकल्पना की गई थी।

वरिष्ठ संपादक डॉ. सीपी वर्मा ने पत्रिका के नाम पर प्रकाश डालते हुए “कौशिकी” नदी की ऐतिहासिक एवं भौगोलिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और बताया कोसी नदी का ही पुराना नाम “कौशिकी” रहा है। उन्होंने इसकी सामाजिक उपादेयता पर अपनी बात रखी। पत्रिका की संपादक डॉ. अमिता प्रकाश ने पत्रिका में समाहित सामग्री पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रिका में छात्र-छात्राओं की रचनाओं का चयन इस आधार पर किया गया है कि उनका बहुमुखी विकास हो सके। उन्होंने पत्रिका संपादन में सहयोग के लिए सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपिन चंद्र ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. जगदीश प्रसाद, डा. राकेश पांडे, डॉ. संजू, अपर्णा, डा. अर्चना जोशी, डॉ. कंचन वर्मा, डा. भावना, डॉ. पुष्पा भट्ट, डॉ. शालिनी टम्टा, डा. आंचल सती, डा. प्राची टम्टा, नीता टम्टा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *