किच्छा ब्रेकिंग : पकड़े गए किच्छा में किन्नर से सरेबाजार लूट करने वाले दो झपटमार, लाखों का सामान व नकदी बरामद

रुद्रपुर। किच्छा में 13 नवंबर के सरे बाजार एक किन्नर का पर्स छीनकर भागे दो उचक्कों को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया। उनके हवाले…




रुद्रपुर। किच्छा में 13 नवंबर के सरे बाजार एक किन्नर का पर्स छीनकर भागे दो उचक्कों को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया। उनके हवाले से लूटे गए जेवरात और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। उन्हें पुलिस की टीम ने मुखबिरों की सूचना पर उस समय गिरफ्तार किया जब वे किच्छा के दोपहरिया गांव के एक गन्ने के खेत में बैठकर लूट के माल का हिस्सा बांट रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और पीड़ित किन्नर व उसके एक अन्य साथी को मौके पर बुलाकर बरामद सामान की शिनाख्त भी करवाई। उधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सफलता हासिल करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये के नकद ईनाम का ऐलान किया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे किच्छा बाजार में टुकटुक में बैठी किन्नर जमीला से बाइक सवार दो युवक जेवरात व अन्य सामान से भरा बैग झपट कर भाग खड़े हुए थे। इसके ​किन्नर जमीला ने बाद में कोतवाली किच्छा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से ही पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।

पुलिस के अनुसार कल शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुपहरिया में मलिक के गन्ने खेत में छापा मारा तो वहां एक काले रंग की स्पलैंडर बाइक संख्या यूके 06 ए एक्स 5680 खड़ी मिली। गन्ने के खेत के अंदर जाने पर पुलिस ने देखा दो व्यक्ति बैठे हैं। दोनों पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से लूटा हुआ माल बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत पीड़ित किन्नर जमीला और सहयोगी भूरी को मौके पर सामान की शिनाख्त हेतु बुलाया गया। उन्होंने बरामद माल की शिनाख्त अपने जेवरातों व अन्य सामान के रूप में की।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम शादाब और शाकिर बताए गए। 22 वर्षीय शादाब पुलभट्टा के भंगा गांव का रहने वाला है। जबकि 25वर्षीय शाकिर बरेली के शेरगढ़ के गांव पंडेरा का रहने वाला है। दोनों ने बताया कि शादाब मजदूरी व शाकिर राज मिस्त्री का काम करता है। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से उनका काम ठप हो गया था और उन्हें एक एक पैसे के लाले पड़ गए थे। ऐसे में दीवाली सीजन में उन्होंने किच्छा बाजार में घूमते हुए किसी महिला का हैंड बैग झपटने की योजना बनाई थी।

पुलिस ने उनके हवाले से पाली धातु के चार जोड़ा कान की बालियां, दो जोड़ी कान की झुमकी, दो जोड़े कान के टाप्स, एक नाक की लाग, 6 अंगूठी, एक दस ग्राम का बिस्किट , सफेद धातु के तीन कड़े चांदी की दो जोड़ी पाजेब, तीन कड़े, दो मोबाइल व 77 हजार रुपये नकद व अन्य सामान बरामद किए। पुलिस की टीम में किच्छा के कोतवाल चंद्रमोहन सिंह एसएसआई योगेश कुमार, विवेचक एसआई हेम चंद्र, हवलदार राजीव कुमार,प्रकाश चिलकोटी, बसंत पांडे, देवराज सिंह,उमेद सिंह व महिला सिपाही बलजीत रानी शामिल थी। एसएसपी दिलीप सिं​ह कुंवर ने पुलिस टीम के ढाई हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *