✒️ नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन संयुक्त टीम की छापेमारी
✒️ नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट/बागेश्वर
नगर पंचायत क्षेत्र कपकोट में नगर पंचायत व प्रशासन की टीम ने औचक निरीक्षण कर 10 लोगों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की। साथ ही व्यापारियों को चेतावनी दी पालिका क्षेत्र में दुकानों में पॉलीथीन मिलने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
नगर पंचायत कपकोट में प्रशासन व नगर पंचायत एवं पुलिस के औचक निरीक्षण से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत की संयुक्त चैकिंग टीम ने भराड़ी, पुल बाजार, कपकोट बाजार के निरीक्षण के दौरान खुले में शौच करने वाले 08 व पॉलीथिन की बिक्री करते दो लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार ने पॉलिथीन पर प्रभारी रोक लगाने कर साथ-साथ होटलों में साफ-सफाई रखने, नदी-नाले में गंदगी न डालने को कहा। उन्होंने कहा कि सख्त हिदायत के बाद भी अगर व्यापारी नही माने तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। टीम में थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप नगरकोटी, कवीन्द्र मेहता, रविंद्र मेहता, सुंदर कोरंगा, राजू गढ़िया, सूरज ऐठानी आदि शामिल थे।