नालागढ़। नालागढ़ में सहकारिता भवन की सभी दुकानें नेशनल हाईवे पर आ चुकी हैं और उन दुकानों को अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा तोड़ने की तैयारी की जा रही है जिसके चलते भवन में दुकानें चलाने वाले करीबन 30 परिवार बेरोजगार होने की कगार पर आ चुके हैं। इन सभी दुकानदारों ने नालागढ़ दौरे के दौरान आए सांसद सुरेश कश्यप को एक ज्ञापन देकर एक अन्य जगह पर दुकानें देने की मांग उठाई है ज्ञापन में दुकानदारों ने कहा है कि नेशनल हाईवे में सहकारिता भवन की सभी दुकानें आ चुकी है और जल्द ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा दुकानों को तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता भवन में करीब 30 परिवारों का रोजगार चल रहा है और यह सभी 30 परिवार बेरोजगार होने की कगार पर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता भवन के साथ नगर परिषद की एक अन्य जगह पर दुकानें आवंटित करवाई जाए और उन्हें दुकाने दिलवाई जाए ताकि वह खुद अपने परिवारों का गुजर-बसर करने के लिए दुकानें कर सकें। उन्होंने सांसद सुरेश कश्यप से मांग उठाई है कि उन्हें बेरोजगार होने से बचाया जाए और उन्हें साथ लगती नगर परिषद की जगह पर दुकानें आवंटित करवाई जाए ताकि वह बेरोजगार होने से बच सके। सांसद सुरेश कश्यप ने सभी दुकानदारों को उनकी मामले में मदद का आश्वासन दिया है।
सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन