NainitalPoliticsUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सचान का हल्द्वानी में जोरदार स्वागत, सपा ने भी मांगा सीएम रावत से इस्तीफा

हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान का हल्द्वानी पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ जिले की कार्यकारिणी के गठन के भी निर्देश भी स्थानीय नेताओं को दिए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि सपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आगामी 6 नवंबर को देहरादून में आयोजित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसएन सचान ने कहा कि पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की कि उनके खिलाफ हाईकोर्ट के सीबीआई में के आदेशों के बाद सीएम को नैतिकता के आधार पर अविलंब त्यागपत्र दे देना चाहिए।

यदि ऐसा नहीं करते हैं तो सपा प्रदेश के राज्यपाल से अनुरोध करेगी कि वे राजभवन बुलाकर मुख्यमंत्री को त्यागपत्र देने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल करने की बात कर रहे हैं इससे स्पष्ट हो जाता है कि उनके स्थानीय नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, संगठन उन्हें बचाना चाहता है। उन्होंने कहा राज्य बनने के बाद कांग्रेस एवं भाजपा की सरकारें प्रदेश में काबिज रही और प्रदेश में भ्रष्टाचार का की मिनी प्रयोगशाला बना दिया गया। जब 2007 में भुवन चंद खंडूरी मुख्यमंत्री बने तिवारी सरकार के दौरान जांच के लिए भाटी आयोग बनाया गया था, उसके बाद 2012 में बहुगुणा सरकार बनी तो उन्होंने खंडूरी के समय के भ्रष्टाचार की जांच के लिए त्रिपाठी आयोग बनाया। जिनकी की रिपोर्ट आज भी सरकार के पास है। न ही विपक्ष और ना ही वर्तमान सरकार दोनों इस रिपोर्ट को उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को दबाए हुए हैं। उत्तराखंड सरकार के पंतनगर विश्वविद्यालय में राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण नियुक्तियों और प्रमोशन में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। अयोग्य व्यक्तियों को डीन बनाया जा रहा है और पूर्व वाइस चांसलर और वर्तमान वाइस चांसलर इस प्रकार के कारनामे करने में शामिल हैं। गोविंद बल्लभ पंत के नाम से बनी इस यूनिवर्सिटी का देश में ही नहीं विश्व में अपना स्थान था। लगभग 26000 एकड़ से अधिक भूमि में शोध संस्थान का एक बहुत बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा था, राज्य बनने के बाद विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और आज महज 8000 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय के पास बची है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के राज्यपाल से मांग करती है कि एक सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के जज से इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए और विश्वविद्यालय की गरिमा को पुनः बहाल किया जाए। उत्तराखंड सरकार हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में पट्टे और नजूल की जमीन पर बसे हुए लाखों लाख परिवार को मालिकाना हक नहीं दे रही है, बल्कि उनको एक विशेष राजनीतिक योजना के तहत उन्हें उजाड़ने का कार्य कर रही है। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि विधानसभा के विधायक लाकर नजूल एवं पट्टे वाले लोगों को उनका मालिकाना हक दिया जाए। समाजवादी पार्टी यह भी मांग करती है कि समाज कल्याण विभाग में और एनएच-74 में हुए घोटाले की जांच सीबीआई के माध्यम से कराई जाए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इन मामलों की जांच सीबीआई से ना कराने के पीछे केंद्र व प्रदेश के मंत्रियों को बचाने की एक चाल है।
वरिष्ठ समाजवादी नेता कुलदीप भुल्लर ने कहा कि किसानों को उत्तराखंड में धान बेचने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, किसानों की फसल खरीदने के लिए कोई समुचित व्यवस्था सरकार ने अभी तक नहीं अपनाई है। पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश परिहार ने इस मौके पर कहा कि आईएसबीटी हल्द्वानी में अभी तक नहीं बन पाया है इससे भाजपा की नीयत पर संदेह होता है। स्टेडियम पर भी कोई प्रगति नहीं हो पा रही है जो निर्माण कार्य जहां था वहीं रुका हुआ है। प्रदेश के प्रमुख महासचिव शुएब अहमद ने कहा कि जब से उत्तराखंड राज्य बना है, यह राज्य का दुर्भाग्य ही है कि प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की ही सरकारें रहीं और दोनों की पार्टियों ने विकास के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं कर पाए जिससे प्रदेश की उन्नति हो। स्वास्थ्य और शिक्षा का जो हाल है जिसके लिए यह दोनों पार्टियां बराबर रूप से जिम्मेदार हैं। पलायन के मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों का नकारात्मक रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि बागवानी से समाप्त हो चुकी है, रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई विज़न नहीं है। कोरोना काल में सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। उन्होंने कहा कि कोरोना से जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से मुआवजा मिलना चाहिए। आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सामने कई लोगों ने पार्टी के सदस्यता भ्ज्ञी ली। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जियाउद्दीन, हुसैन मोहम्मद, आमिर खान, सलाउद्दीन अंसारी, तस्लीम अंसारी, रफीक अहमद, अल्वी शामिल थे। आज के कार्यक्रम में मोहम्मद अख्तर, सलमान,आमिर, फैजल, हरपाल व ओम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती