✒️ प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पंत ने किया शुभारम्भ
रानीखेत। स्व. जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वावधान में महिंद्रा कोचिंग संस्थान द्वारा छात्राओं हेतु आयोजित 06 दिवसीय नि:शुल्क कोचिंग कार्यक्रम शुरू हो गया है।शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया।
इस मौके पर गैर सरकारी संगठन ‘नंदी’ के व्यवहारिक कौशल प्रशिक्षक सुजीत सिंह तथा रूपसी द्वारा 06 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उद्देश्य में विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक कौशल के बारे में चर्चा की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में जीवन कौशल, शारीरिक भाषा कौशल, व्यवसायिक विकास, भाषा कौशल तथा अंग्रेजी भाषा के महत्व पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंच डॉ. निहारिका बिष्ट द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ दिवस में करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ. दीपा पांडे तथा प्राध्यापक वर्ग डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. विजय बिष्ट, डॉ. दीपक उप्रेती, डॉ. बरखा रौतेला, डॉ. रोहित जोशी, डॉ. पूर्णिमा विश्वकर्मा, डॉ. कोमल गुप्ता, डॉ. तनुजा तिवारी, डॉ. पारुल बोरा एवं डॉ. पूजा व अन्य मौजूद थे।