नैनीताल : 55.24 ग्राम स्मैक के साथ रामनगर का युवक गिरफ्तार
नैनीताल। कोतवाली पुलिस ने 55.24 ग्राम स्मैक के साथ रामनगर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिले में पकड़ी जाने वाली स्मैक की यह अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है।
शनिवार देर रात मंगोली चौकी प्रभारी उमेश रजवार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान घटगड़ के समीप उन्होंने बाइक सवार एक युवक को संदिग्ध अवस्था में खड़ा देखा। पुलिस टीम को देखकर युवक बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी में उसे दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास 55.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। सूचना पाकर सीओ संदीप नेगी और कोतवाल प्रीतम सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम रामनगर गुलरघट्टी निवासी अल्ताफ सिद्दीकी पुत्र नसीम सिद्दीकी बताया। उसने बताया कि वह स्मैक को बेचने के लिए नैनीताल जा रहा था। आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपित की बाइक संख्या UK-19A-0772 सीज कर दी गयी है।
कोतवाली पुलिस द्वारा स्मैक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। इससे पूर्व सात जुलाई को लखीमपुर निवासी दो युवकों से पुलिस ने 11.73 ग्राम स्मैक बरामद की थी। कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी बरामदगी करने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को एक हजार रुपये नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की है। गिरफ्तारी टीम में मंगोली चैकी इंचार्ज उमेश रजवार, कांस्टेबल संजय और राजेश कुमार शामिल थे।