Big Breaking : पुलिस ने अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाया बालक, आरोपी गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, भीमताल बीते गुरूवार को अपहृत किया गया एक बच्चा श्यामखेत से बरामद हो गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज…




सीएनई रिपोर्टर, भीमताल

बीते गुरूवार को अपहृत किया गया एक बच्चा श्यामखेत से बरामद हो गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

घटनाक्रम के अनुसार नगर के नौकुचियाताल मार्ग स्थित रामा ग्रुप परिसर से गुरुवार को एक मजदूर का आठ साल का बच्चा खेलते समय अचानक गायब हो गया। जिसका जब देर शाम तक कोई सुराग नहीं लग पाया तो परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो शुरूआती जांच में पता चला था कि यह बालक कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। इस बीच एक सफेद गाड़ी में दो लोगों आये और बच्चे को उठा ले गये।

पुलिस को बच्चों द्वारा बताया गया कि गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे एक सफेद रंग की कार रामा ग्रुप परिसर में पहुंची थी। जहां झारखंड निवासी मजदूरों के बच्चे खेल रहे थे। कार में सवार दो लोगों द्वारा गाना बजाया जा रहा था। गाने को सुनकर कुंदन (8 साल) भी गाड़ी के समीप पहुंचा और गाने में नाच करने लगा। इतने में एक व्यक्ति गाड़ी से उतरा और बच्चे को उठाकर लिया। एसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना सायं छह बजे दी गई। वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर गये आसपास क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। आस—पास के सभी थानों को सूचित कर दिया गया।

काफी खोजबीतन के बाद बीते दिवस शुक्रवार को गायब हुआ बच्चा भवाली के श्यामखेत से बरामद हो गया है। एसआई राजेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि भवाली श्यामखेत निवासी राकेश चौधरी के साथ बच्चा है। सूचना पर भवाली कोतवाली व भीमताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश चौधरी के यहां से बच्चे की बरामदगी की। राकेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को कुंदन नौकुचियाताल से उनकी गाड़ी में बैठ गया। बच्चे को काफी समझाने के बाद भी वह गाड़ी से नहीं उतरा। उन्होंने पुलिस को बताया कि बच्चे को भीमताल में खाने में मीट व खाना खिलाने के बाद भी वह गाड़ी से नहीं उतरा। जिसके चलते वह उसे श्यामखेत अपने निवास ले आये। बताया शुक्रवार को वह उसे उसके परिजनों को सौंपने जा रहे थे।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने ही बच्चे का अपहरण किया था और बाद में कहानी गढ़नी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि नौकुचिया ताल मार्ग के रामा ग्रुप क्षेत्र से गायब हुआ यह बच्चा कुंदन पुत्र प्रदीप निवासी पांखरहा थाना व पोस्ट पांकी जिला पलामू झारखंड पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *