सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां हवालबाग निवासी टैकज़ान संस्थान के विनय तड़ागी व उनकी टीम द्वारा नि:शुल्क डिजिटल लिटरेसी कोर्स का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जहां कम्प्यूटर व इंटरनेट की जानकारी देने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति समाज को सजग करना भी है।
उल्लेखनीय है कि इंटरनेट का उपयोग आजकल हर घर में हो रहा है, चाहे वह फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, ट्विटर हो या अन्य कोई भी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform). इनका इस्तेमाल करना हो, या बच्चों ऑनलाइन पढ़ाई। हर कोई किसी न किसी तरह से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। विनय तड़ागी का कहना है कि इतना होने पर भी सभी लोग इंटरनेट का सही और सुरक्षित ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जिस कारण रोजाना कहीं न कहीं कोई न कोई Online Fraud का शिकार हो रहा है।
श्री तड़ागी का कहना है कि वह पिछले 6 सालों से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बच्चों, युवाओं व सभी उम्र के लोगों को कम्प्यूटर व संबंधित शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। आज के समय में सरकार ने फोन, टेबलेट, लेपटॉप, इंटरनेट की सभी जगह सुविधाएं प्रदान कर दी हैं, किन्तु लोगों को सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं आ रहा है। जिसके चलते आये दिन कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा डिजिटल लिटरेसी नामक कोर्स स्कूली छात्र—छात्राओं, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, समूह की महिलाओं व अन्य लोगों को कराया जा रहा है। जिसमें वे सभी को इंटरनेट को सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें, ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें व संबंधित अन्य उपयोगी चीजें सीखा रहे हैं।