मनमानी करने वाले सस्ता गल्ला विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई : तहसीलदार

✒️ निरीक्षण में बंद मिली गई दुकानें, रेट लिस्ट तक चस्पा नहीं ✒️ संबंधित विक्रेताओं से मांगा स्पष्टीकरण सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। बेतालघाट में प्रशासन व…

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता

✒️ निरीक्षण में बंद मिली गई दुकानें, रेट लिस्ट तक चस्पा नहीं

✒️ संबंधित विक्रेताओं से मांगा स्पष्टीकरण

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/बेतालघाट। बेतालघाट में प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई दुकानें असमय बंद मिलने व रेट लिस्ट चस्पा नहीं किए जाने पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने नाराजगी जताते हुए संबंधित विक्रेताओं को स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किये।

दरअसल, तहसीलदार मनीष बिष्ट के नेतृत्व में पूर्ति विभाग व प्रशासन की टीम ने बेतालघाट स्थित सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नव सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्नों के स्टॉक का जायजा लिया। उन्होंने अभिलेखों की जांच की और तमाम दिशा-निर्देश जारी किये। निरीक्षण के दौरान कई दुकानें बंद मिलीं। साथ की कई दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई थी। जिस पर तहसीलदार ने गहरी नाराजगदी जताई और इन कोटेदारों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किये।

उन्होंने खास तौर पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया कि ऐसे लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों से तत्काल स्पष्टीकरण लिया जाये और आवश्यक कार्रवाई अमल में लायें। तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों का सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अनुपालन करना होगा। लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *