हल्द्वानी समाचार | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही बनभूलपुरा हिंसा वाली जगह मलिक के बगीचे में नई पुलिस चौकी का संचालन शुरू कर दिया गया है। पुलिस चौकी उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षकों द्वारा योगेन्द्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र की उपस्थिति में किया गया।
चौकी में एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल की तैनाती की गई है। इसके अलावा मौके पर पी.ए.सी. व पैरामिलेटरी सुरक्षा बल भी तैनात किये गए हैं। साथ ही उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन में भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जायेंगे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी, 6 और दंगाई गिरफ्तार, मिले अवैध हथियार