लालकुआं ब्रेकिंग: पकड़ा गया नाबालिगा का अपहरण करने वाला, गुड़गांव में छिपा बैठा था, किशोरी को पहले ही बरामद कर चुकी है पुलिस
लालकुआं। लालकुआं नगर पंचायत के एक वार्ड से नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तर कर लिया है। कल देर रात उसे गिरफ्तार किया गया। दो जनवरी को किशोरी की मां ने अपनी बेटी को एक युवक द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की शिकायत दर्ज की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद एसएसआई रोहताष सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था और मामले की जांव एसआई सीमा आर्य के सुपुर्द की गई। पुलिस टीम ने दो जनवरी को अपहरण की गई बालिका को मीरगंज बरेली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
हल्द्वानी : कल सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मुखानी ब्लडबैंक में लगेगा रक्तदान शिविर
किशारी से पूछताछ के बाद मुकदमें में पाक्सो एक् सहित कई अन्य धाराएं जोड़ी गई थीं। इसके बाद पुलिस ने आरेापी की धर पकड़ के लिए आपरेशन शुरू किया। पुलिस टीम ने मुखबिरों तथा सर्विलांस की मदद से कल हरियाणा के गुड़गांव से आरोपी युवक बरेली के मीरगंज निवासी 32 वर्षीय वाजिद अली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उसका कोई ठोस पता ठिकाना नहीं था। पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन, एसओजी के उप निरीक्षक दिनेश पंत, एसओजी के कांस्टेबल सत्येंद्र गंगोला, चंदन सिंह व कोतवाली लालकुआं के आरक्षी आनंद गिरी गोस्वामी शामिल थे।
आज सुनिए महाबीर रवाल्टा की कहानी प्रतिशोध, हिला कर रख देगी आपको