सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। प्रदेश में लगातार चल रही विभिन्न विभागीय कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर काग्रेंस ने सूबे की भाजपा सरकार पर हमला बोला है काग्रेंस ने सरकार को पूरी तरह फेल बताया।
यहां काग्रेंस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र सिंह बोरा ने सूबे की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में सफाई कर्मचारी से लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित हैं और प्रदेश सरकार है कि अपने कानों में रुई डाल कर सोई है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उन्होंने कहा कि सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है भाजपा शासन में आम आदमी पूरी तरह त्रस्त है बिजली पानी सड़क को लेकर जनता पहले से ही सड़क पर हैं आज सरकार के सरकारी कर्मचारी भी आंदोलित हैं तथा सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने के बजाए उनकी अनदेखी कर रही है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्दी इनकी मांगों को पूरा करें उन्होंने कहा अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो काग्रेंस विभागीय कर्मचारियों के समर्थन में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव संचालन सिमित “प्रितम सिंह को नेता प्रतिपक्ष व गणेश गोदियाल प्रदेश अध्यक्ष की मिली नई जिम्मेदारी पर कहा कि प्रदेश में काग्रेंस को नई ऊर्जा मिली है काग्रेंस हमें उत्साह है तथा कांग्रेस 2022 में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
उत्तराखंड : इस दिन जारी होगा UK Board का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक