19 नवंबर को अल्मोड़ा आ रहे सीएम धामी, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

✒️ सीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के…

उत्तराखंड : धामी कैबिनेट में हुए बड़े फैसले, नैनीताल से शिफ्ट होगा हाईकोर्ट

✒️ सीएम के दो दिवसीय दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर को अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं। वह यहां हवालबाग में आजीविका महोत्सव में शिरकत करने के साथ मल्ला महल में होने जा रहे आजीविका महोत्सव का भी शुभारम्भ करेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया। यहां सांसद कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने बताया कि 19 व 20 नवंबर को मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह दूसरे कार्यकाल का पहला दौरा है।

इसमें वह हवालबाग में आजीविका महोत्सव का शुभारंभ करेंगे तथा उसके पश्चात सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से व विभिन्न संगठनों से वार्ता करेंगे। इसके बाद मल्ला महल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। अगले रोज 20 नवंबर को सीएम नगर के स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात लमगड़ा मंडल के डोल आश्रम में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग करें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, रघुनाथ सिंह चौहान, ललित लटवाल, गोविंद सिंह पिलख्वाल, अरविंद बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, दर्शन रावत, महिपाल बिष्ट, किरण पंत, राधिका जोशी, रमा जोशी, निर्मला जोशी, मीना भैसोड़ा, बीना नयाल, लीला बोरा, प्रेमा मेर, पूनम पालीवाल, लता पांडे, गंगा पांडे, रेखा आर्या, चंपा पांडे, मनोज जोशी, संजय साह, धर्मेंद्र बिष्ट, सुनील जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, सभासद अमित शाह, अर्जुन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, राहुल बिष्ट, देवाशीष नेगी, हरीश कनवाल, मनीष जोशी, महेश बिष्ट, ललित जोशी, नरेंद्र आगरी, राजेंद्र बिष्ट, जगत भट्ट, चंदन रावत, आनंद कनवाल, गोपाल जीना, दिशांत पवार, पीयूष कुमार, चंदन बहुगुणा, हितेश नेगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *