अल्मोड़ा: 06 लाख से अधिक कीमत का गांजा पकड़ा, दो तस्कर दबोचे

✍️ शराब के नशे में कार दौड़ाता चालक गिरफ्तार, वाहन सीज सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के थाना भतरोंजखान अंतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम…

06 लाख से अधिक कीमत का गांजा पकड़ा, दो तस्कर दबोचे

✍️ शराब के नशे में कार दौड़ाता चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के थाना भतरोंजखान अंतर्गत पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के चेकिंग के दौरान 06 लाख से अधिक कीमत का 25.825 किग्रा गांजा पकड़ा गया। गांजा स्विप्ट डिजायर कार से तस्करी किया जा रहा था। मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। इधर इनदिनों चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत नशे में ड्राइविंग करता एक कार चालक गिरफ्तार हो गया और उसकी कार सीज कर ली गई। इसके अलावा 19 वाहनों की चालान काटा गया।

मामले के मुताबिक भतरोंजखान थाना पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जैनल के पास स्थित भूमिया मंदिर के समीप शक होने पर एक स्विप्ट डिजायर संख्या UK 06 AA 7779 को चेक किया गया। तो इसमें सवार दो युवकों पंकज सिंह पुत्र जसवंत सिंह, निवासी ग्राम निजामगढ़ पतरामपुर, जसपुर जिला उधमसिंहनगर व जीशान पुत्र आरिफ, निवासी पतरामपुर, जसपुर, जिला उधमसिंहनगर के कब्जे से कुल 25.825 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में थाना भतरोंजखान में NDPS अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। साथ ही स्विप्ट कार को सीज कर लिया गया। बरामद गांजे की कीमत 6,45,625 ( छः लाख पैत्तालीस हजार छः सौ पच्चीस रुपये) आंकी गई है। यह गांजा सल्ट के डोटियाल से लाया गया। संयुक्त टीम में भिकियासैंण चौकी प्रभारी संजय जोशी, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, कांस्टेबल हरीश चंद्र पाण्डे, परवेज अली, वीरेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।
नशे में ड्राइविंग करता कार चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा: यातायात नियमों को ठेंगा दिखाने वाले चालकों के खिलाफ इनदिनों पुलिस ने अभियान छेड़ा है। इसी क्रम में हर रोज कई वाहनों के चालान हो रहे हैं। जिसके तहत शराब के नशे में मोटर कैब कार दौड़ा रहे एक चालक को गिरफ्तार करते हुए उसका डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। करीब दो दर्जन वाहनों का चालान किया गया। इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे के नेतृत्व में टीम ने लोधिया व अल्मोड़ा पर चेकिंग के दौरान मोटर कैब (LPV) कार संख्या UK 04-TB-3435 को चेक किया, तो इसके चालक पूरन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बल्टा, अल्मोड़ा शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। वाहन के सवारियों को अन्य वाहनों से उनके गन्वत्य को रवाना किया। इसके अतिरिक्त चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 19 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 03 वाहन चालकों के विरुद्ध वाहन में क्षमता के अधिक सामग्री का ओवरलोड करने, तीन सवारी कर दोपहिया वाहन चलाने व यातायात के प्राधिकृत प्रवाह के विरुद्ध वाहन चलाने पर कोर्ट का चालान किया गया जबकि 01 वाहन चालक के विरुद्ध वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कोर्ट का चालान कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही वाहन चालको को वाहनों पर मल्टीटोन प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने व यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *