काशीपुर ब्रेकिंग : मौत ने सड़क चलते बैंक के सुरक्षाकर्मी को बनाया शिकार, अपनी ही बंदूक से चली गोली और हो गई मौत

काशीपुर। मौत कैसे इंसान को अपने चंगुल में फंसाती है इसका एक नमूना काशीपुर में रामनगर रोड पर सेंट्रल बैंक औफ इंडिया के सुरक्षा कर्मी…

हल्द्वानी : रोड हादसे में घायल 10वीं के छात्र की इलाज के दौरान मौत



काशीपुर। मौत कैसे इंसान को अपने चंगुल में फंसाती है इसका एक नमूना काशीपुर में रामनगर रोड पर सेंट्रल बैंक औफ इंडिया के सुरक्षा कर्मी बना। वह चायक पानी के लिए सड़क के दूसरी ओर चाय के खोखे पर गया था, वापसी में जबग वह सड़क पार कर रहा था तो उसके कंधे पर लटकी बंदूक की बैल्ट सड़क से गुजर रही बाइक के कलच में जा फंसी। इससे बंदूक का ट्रिगर दबा और गोली सीधे सुरक्षाकर्मी को जा लगी। जब तक उसे चिकित्सालय पहुंचाया जाता उसने दम तोड़ दिया। एक घड़ी पहले किसी ने सोचा भ्ज्ञी नहीं होगा की हंसता खेलता 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह नामक यह सुरक्षाकर्मी यूं देखते ही देखते मौत की नींद सो जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज : बच्ची के शोषण के आरोप में हरिद्वार की पूर्व सिविल जज दीपाली शर्मा बर्खाश्त
ग्राम जुड़का निवासी वीरेंद्र सिंह रावत (48) पुत्र थान सिंह डेढ़ वर्ष से रामनगर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह बैंक के सामने स्थित चाय के खोखे से लौट रहे थे। सड़क पार करते समय वह रामनगर की ओर से आ रही एक बाइक से टकरा गए। बाइक पर दो युवक सवार थे।इसी दौरान बाइक के क्लच में वीरेंद्र की बंदूक की बेल्ट फंस गई। इससे वीरेंद्र का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सवार और वीरेंद्र सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान बंदूक का ट्रिगर दब गया, जिससे गोली वीरेंद्र की दाईं जांघ में जा लगी। 
ब्रेकिंग न्यूज : उमेश के खिलाफ दर्ज केस निरस्त, सीएम पर आरोपों की जांच करेगी सीबीआई : हाईकोर्ट
फायरिंग की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इधर, बैंक के शाखा प्रबंधक वीके सोनी और अन्य कर्मियों ने घायल गार्ड को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। खून अधिक बह जाने के कारण वीरेंद्र की हालत गंभीर हो गई। इस पर परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वीरेंद्र अपने पीछे पिता,पत्नी सुनीता, एक विवाहित बेटी सुषमा, बेटा सुगम और दो छोटी बेटी सपना और कोमल को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *