बागेश्वर न्यूज : दीपक तले अंधेरा, जिला चिकित्सालय में ही उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बागेश्वर। कोरोना वायरस का अदृश्य खतरा अब पहाड़ों पर भी मंडरा रहा है। बागेश्वर में ही अब तक 35 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाने के नियामों का पालन न करने वालों को सबक तो सिखा रही है लेकिन इस संकटकाल में सबसे ज्यादा जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग स्वयं ही अपने बनाए नियमों को अपने ही कार्यालयों व चिकित्सालयों में लागू नहीं कर पा रहा है। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए काफ़ी भीड़ लग रही है। यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग भी कुछ होती है, लोगों को पता ही नहीं है। जबकि इस जगह पर सतर्कता और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। यहां पर गर्भवती महिलाओं की जांच होती है। ज्यादा भीड़ लगने से संक्रमण फैलने का भय बना रहता है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग लोगों की जान के साथ खेल रहा है, क्या स्वास्थ्य विभाग को पता नहीं है की सोशल डिस्टन्सिंग कितनी जरूरी है। जिला प्रशासन ऐसी स्थिति में तत्काल प्रभावी उपाय उठाते हुए अल्ट्रासाउंड कक्ष में पुलिस के जवान की नियक्ति करें। साथ ही ये भी ध्यान दें कक्ष में जांच कराने वाले लोगों के साथ कई लोग वहां एकत्र ना हो । वहीं जिला अस्पताल का कहना है कि लोगों से अपील की जा रही है, लेकिन लोग इस पर ध्यान नहीं दें रहे है।