NainitalUttarakhand
रामनगर न्यूज़ : कांग्रेसजनों ने झाड़ी कटाने हेतु अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन
रामनगर। आज कांग्रेसजनों ने चोरपानी से हाथीडंगर एवं मालधन पुल से 64 नंबर गेट तक रोड के दोनों ओर झाड़ी कटाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबन्धु रावत, रामनगर कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी विनय पडलिया, यूथ कांग्रेस मालधन ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र चंदोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कांडपाल, महेंद आर्या, वीरेंद्र कुमार, सुमित तिवारी व कैलाश त्रिपाठी मौजूद रहे।