बिग ब्रेकिंग, रानीखेत : 27 सितंबर को रानीखेत आएंगे कर्नल अजय कोठियाल
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
विधानसभा चुनाव में रोजगार के मुद्दे को भुनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने व्यापक प्रचार—प्रसार शुरू कर दिया है। पार्टी की रोजगार गारंटी योजना के सिलसिले में कर्नल अजय कोठियाल 27 सितंबर को रानीखेत आएंगे।
विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी ने बेरोजगारी को मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है, मुफ्त बिजली की तर्ज पर अब पार्टी ने रोजगार और पलायन पर फोकस किया है। बेरोजगारी के सवाल पर युवाओं को लुभाने के लिए दल ने सत्ता में आने पर रोजगार गारंटी योजना लागू करने का ऐलान किया है। आप ने लोक लुभावन नारे पर काम भी शुरू कर दिया है।
इस घोषणा के संबंध में जनमत तैयार करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई रोजगार गारंटी योजना यात्रा 27 सितंबर को रानीखेत पहुंचेगी। इस यात्रा का नेतृत्व अवकाश प्राप्त कर्नल अजय कोठियाल कर रहे हैं। कर्नल कोठियाल को आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है। आप कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।