ALMORA NEWS: विकास के दम पर 2022 में फिर सत्तासीन होगी भाजपा—चुफाल; मौजूदा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे पेयजल मंत्री; कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल कुमाऊं भ्रमण के दौरान अल्मोड़ा पहुंचे। तीरथ सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल कुमाऊं भ्रमण के दौरान अल्मोड़ा पहुंचे। तीरथ सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अल्मोड़ा का यह उनका पहला दौरा है। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां उन्होंने कहा कि विकास के दम पर वर्ष 2022 के चुनाव में फिर भाजपा फतह हासिल करेगी।
जब पेयजल मंत्री श्री चुफाल का अल्मोड़ा जिले की सरहद क्वारब पहुंचे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं का काफिला उनके स्वागत में क्वारब ही पहुंचा। जहां उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत हुआ और उनका काफिला क्वारब से अल्मोड़ा के बाड़ी बगीचा मोहल्ले में पहुंचा। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह साफ संकेत दे रहा है कि वर्ष 2022 के चुनाव में भाजपा ही सत्तासीन होगी। उन्होंने कहा कि चार सालों में तमाम विकास कार्य हुए हैं और अधूरे कार्य अब चालू पांचवें साल में पूरे कर लिये जाएंगे।
इधर पत्रकारों से एक संक्षिप्त मुलाकात में पेयजल मंत्री श्री चुफाल ने कहा कि 2022 में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि दो—तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी। श्री चुफाल ने कहा कि भाजपा ने पिछले चार सालों में विकास के साथ कई अच्छे कार्य किए हैं। इसी आधार पर जनता से पार्टी वोट मांगेगी। गर्मियों में पेयजल संकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहाड़ में पेयजल स्रोतों में जल स्तर की कमी देखने में आ रही है। खासकर अल्मोड़ा में कोसी नदी समेत जनपद के अन्य स्रोतों में जल स्तर मेंं कमी दर्ज पानी की कमी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट बढ़ेगा, तो वहां टैंकरों से पानी मुहैया कराया जाएगा और जहां टैंकर नहीं पहुंच पाए तो वहां खच्चरों से पानी ढोकर उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, महेश नयाल, सोबू साह आदि समेत भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *