AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand

Big Breaking: पत्थर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

— बैजनाथ—बागेश्वर मोटरमार्ग में हुआ बड़ा हादसा
— ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बैजनाथ-बागेश्वर मोटरमार्ग में कमेड़ी आइटीआइ के समीप आज बड़ा हादसा हो गया। ट्रक को ओवर टेक करते वक्त एक बाइक अनियंत्रित होकर बुरी तरह एक बड़े पत्थर से टकराकर रपट गई। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।

हादसा आज रविवार अपराह्न लगभग 04:30 बजे का है। कपकोट से हल्द्वानी जा रहा ट्रक संख्या यूके 02सी 1117 को कमेड़ी के समीप मोटर साइकिल संख्या यूके 06ए 8724 ने ओवरटेक किया और सामने डंपर खड़ा था। बाइक चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक बुरी तरह रपटकर पत्थर से टकरा गई। इस भयानक हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। जिससे बाइक सवार कपकोट तहसील के गोलना असों गांव निवासी चंदन सिंह शाही (29 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह शाही और भरत सिंह (25 वर्ष) पुत्र कुंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोग वहां बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। लोगों का कहना था कि जिस स्थान पर घटना हुई, वहां काफी चौड़ी सड़क है। बावजूद बाइक सवार पास लेने के चक्कर में पत्थर से टकरा गया। जिला मुख्यालय से लगभग सात किमी दूर घटनास्थल पहुंचे कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि मृतकों को मोर्चरी में रखा गया है। उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती